जबलपुर: मंझगवां इलाके में बारातियों से भरी बस पलटी, 20 से ज्यादा घायल
जबलपुर, 11 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर जिले के मंझगवां थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पटल गई। इस हादसे में 20 से ज्यादा बाराती घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार, भंडारा गांव से गड़ारी परिवार की बारात लेकर बघराजी जा बस शनिवार तड़के ग्राम आमाडोंगरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। जानकारी लगते ही मझगंवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस 108 की मदद से घायलों को मझगंवा अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों में 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज जबलपुर रैफर किया गया है।
मझगवां थाना प्रभारी आदित्य धुर्वे ने बताया कि गड़ारी समाज के परिवार में विवाह था। बारात भंडारा से बघराजी जा रही थी। बस में करीब 35 से 40 बाराती बैठे हुए थे। आमाडोंगरी गांव के पास बारातियों से भरी बस पलट गई। घटना में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन 20 से ज्यादा बाराती घायल हुए हैं, जिसमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल बारातियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। बस को क्रेन के माध्यम से थाने लाकर जब्त किया गया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।