जबलपुर: जय श्री राम के उद्घोष के साथ 1342 तीर्थ यात्रियों को लेकर अयोध्या धाम रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन
जबलपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। अयोध्या धाम में विराजित प्रभु श्री राम जी के दर्शन एवं भव्य राम मंदिर के दर्शन के लिए 1342 यात्रियों की स्पेशल आस्था ट्रेन को राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिकी,महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू,विधायक अशोक रोहाणी,अभिलाष पांडेय यात्रा प्रभारी शशांक श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखा कर अयोध्या धाम के लिए प्लेटफार्म नंबर 1 से रवाना किया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभात सा
हू ने बताया कि स्पेशल आस्था ट्रेन का उद्देश्य सभी यात्रियों को प्रभु श्री राम जी के दर्शन कराना है एवं इस आस्था स्पेशल ट्रेन में सभी यात्रियों के लिए रहने, खाने एवं आने जाने का सम्पूर्ण प्रबंध भारतीय जनता पार्टी परिवार द्वारा किया गया है। यह ट्रेन 14 फरवरी को जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई 15 को अयोध्या पहुंचेगी एवं 16 को वापस सभी यात्री अयोध्या से जबलपुर के लिए रवाना होकर 17 को शाम को जबलपुर पहुंचेंगे। आगामी तिथि में भी स्पेशल आस्था ट्रेन द्वारा 27 फरवरी को जबलपुर से अगली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होगी जिसके लिए आप सभी अपना रजिस्ट्रेशन राजेश द्विवेदी जी के पास करवा सकते हैं। इस अवसर पर स्टेशन में डॉ शुभम अवस्थी,अखिलेश जैन,रिंकु विज,कमलेश अग्रवाल,अभियान उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।