मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस डी. श्रीनिवास वर्मा सीबीआई के संयुक्त निदेशक नियुक्त

मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस डी. श्रीनिवास वर्मा सीबीआई के संयुक्त निदेशक नियुक्त
WhatsApp Channel Join Now
मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस डी. श्रीनिवास वर्मा सीबीआई के संयुक्त निदेशक नियुक्त


भोपाल, 19 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईपीएस) के मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ अधिकारी डी श्रीनिवास वर्मा को केंद्र सरकार ने प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारी दी है। उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्हें पांच साल के लिए सीबीआई में संयुक्त निदेशक पद पर नियुक्त किया है। वे जल्द ही पदभार ग्रहण करेंगे।

मध्य प्रदेश में सिंघम के नाम मशहूर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1997 बैच के अधिकारी डी श्रीनिवास वर्मा करीब डेढ़ साल पहले स्थानांतरित होकर बतौर ग्वालियर जोन के एडीजी पदस्थ हुए थे। उन्होंने ग्वालियर में पदस्थ रहते हुए ही केंद्र में प्रतिनियुक्ति में जाने के लिए आवेदन दिया था। केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने उनका आवेदन स्वीकार कर उन्हें सीबीआई में संयुक्त निदेशक के पद पर पदस्थ किया है। इस संबंध में सोमवार देर रात आदेश जारी किए गए। उन्हें पांच साल के लिए सीबीआई में संयुक्त निदेशक बनाकर भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story