अनूपपुर: अयोध्या दर्शन के लिये पत्र और पीले चावल से कर रहे आमंत्रित

अनूपपुर: अयोध्या दर्शन के लिये पत्र और पीले चावल से कर रहे आमंत्रित
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: अयोध्या दर्शन के लिये पत्र और पीले चावल से कर रहे आमंत्रित


अनूपपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में नव निर्मित श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व घर - घर पहुंच कर राम सेवकों द्वारा प्रतिदिन हजारों परिवारों को अक्षत और श्रीराम प्रतिमा सहित आमंत्रण पत्रक देकर अयोध्या दर्शन के लिये आमंत्रित किया जा रहा है।

अयोध्या जी में श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व समूचा देश राम मय सा हो गया है। पवित्र भाव से जिला मुख्यालय अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, बिजुरी, राजनगर, डोला, बनगंवा, डूमरकछार,चचाई, अमरकंटक, वेंकटनगर ,राजेन्द्रग्राम जैसे नगरीय और लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों राम भक्त स्वयंसेवक रामधुन के गायन और ढोल, मंजीरा, शंख, घंटे के नाद के साथ घर -घर जाकर लोगों को अयोध्या श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा की सूचना देकर उन्हे अयोध्या जी आने के लिये आमंत्रित कर रहे हैं।

यहाँ यह विशेष उल्लेखनीय है कि अयोध्या से अक्षत कलश सभी जिलों में आने के बाद इनकी शोभा यात्रा निकाल कर अक्षत कलश को प्रमुख मन्दिरों में स्थापित कर दिया गया था। अब यही अक्षत और श्री रामजन्मभूमि मन्दिर का आमंत्रण पत्रक लेकर सैकड़ो राम भक्त स्वयंसेवक स्वत: स्फूर्त नि: स्वार्थ भाव से घर - घर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। कुछ ऐसी टोलियां भी हैं जो रामधुन के साथ पताका लिये हुए प्रात: प्रभात फेरी में निकल रही है।

जिन परिवारों में अक्षत ,पत्रक लेकर ये रामसेवक पहुंच रहे हैं वहाँ लोग श्रद्धायुक्त भाव से इनके माथे पर तिलक लगाकर ,आरती उतार कर और इन्हे मिठाई खिला कर इनका भावभीना स्वागत् कर रहे हैं। जाति, धर्म, पंथ, विचारधारा के भेदभाव से परे जाकर लोग आमंत्रण दे रहे हैं और लोग आमंत्रण स्वीकार कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story