भोपालः टीटी नगर एसडीएम के निर्देशन में अस्पतालों में फायर सेफ्टी की जांच

भोपालः टीटी नगर एसडीएम के निर्देशन में अस्पतालों में फायर सेफ्टी की जांच
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः टीटी नगर एसडीएम के निर्देशन में अस्पतालों में फायर सेफ्टी की जांच


भोपाल, 10 जून (हि.स.)। टीटी नगर की अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को काटजू हॉस्पिटल, अनंत श्री हॉस्पिटल और आस्था हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी टीम द्वारा व्यापक जांच की गई। इस जांच का उद्देश्य अस्पतालों की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना और उनमें सुधार के लिए आवश्यक दिशा - निर्देश देना था।

जांच के दौरान कई खामियां पाई गईं इन खामियों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अर्चना शर्मा ने संबंधित अस्पताल प्रबंधकों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फायर सेफ्टी उपकरणों और व्यवस्थाओं का ठीक से काम करना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही फायर सेफ्टी टीम ने अस्पताल कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण देने का भी सुझाव दिया ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे उचित कार्रवाई कर सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story