राजगढ़ःसड़क हादसे में घायल युवकों को एसपी ने पहुंचाया अस्पताल

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःसड़क हादसे में घायल युवकों को एसपी ने पहुंचाया अस्पताल


राजगढ़,5 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात थाना ब्यावरा क्षेत्र में ग्राम खुरी जोड़ के समीप सोमवार दोपहर गाय को बचाने के फेर में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए।इसी दौरान रास्ते से निकल रहे पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने वाहन को रोककर घायलों का हाल जाना और एम्बूलेंस वाहन की मदद से उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम खुरी जोड़ के समीप गाय को बचाने के फेर में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, हादसे में बाइक सवार तेजसिंह पुत्र दुर्गालाल जाटव, भगवानसिंह पुत्र मोतीलाल जाटव और नंदकिशोर पुत्र हुकुमसिंह कुशवाह सर्वनिवासी सुठालिया रोड़ ब्यावरा घायल हो गए। हादसे में घायल युवकों की हालत देखकर एसपी आदित्य मिश्रा ने अपना वाहन रुकवाया और मानवता का परिचय देते हुए घायलों को एम्बूलेंस वाहन की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story