भोपाल: सार्वजनिक स्थलों पर श्वान घुमाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने निर्देश

भोपाल: सार्वजनिक स्थलों पर श्वान घुमाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
भोपाल: सार्वजनिक स्थलों पर श्वान घुमाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने निर्देश


भोपाल, 9 मई (हि.स.)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था व अन्य नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण किया और सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, नाला-नालियों आदि की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने, कचरा, मलमा उठवाने तथा गंदगीयुक्त खाली प्लाटों के भूस्वामियों पर स्पाट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

गुरूवार को निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने पारस हेमिटेज के पास साईड वर्ज के हरित क्षेत्र में श्वान को घुमाने व गंदगी कराने पर संबंधित श्वान मालिक के नौकर से अपने समक्ष ही गंदगी साफ करवाई और संबंधित पर 200 रूपये स्पाॅट फाईन की कार्यवाही कराई। निरीक्षण के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री ब्रिजेन्द्र गुप्ता सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने गुरूवार को होशंगाबाद रोड, पारस हेमिटेज, अभिनव होटल मार्ग, जाटखेड़ी नई बस्ती, जाटखेड़ी गांव, वृंदावन गार्डन आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं उद्यानिकी कार्यों का अवलोकन किया। निगम आयुक्त ने अवलोकन के दौरान अभिनव होटल रोड पर खाली प्लाटों पर गंदगी पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और साफ-सफाई कराने तथा संबंधित भूखण्ड स्वामियों पर स्पाट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने शहर में गंदगीयुक्त खाली प्लाटों के भवन स्वामियों पर स्पाट फाईन की कार्यवाही सख्ती से करने और प्लाटों को साफ कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने जाटखेड़ी नई बस्ती क्षेत्र में पड़े मलमे एवं कचरे के ढेर को तत्काल उठवाने के भी निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने जाटखेडी गांव के नाले की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने एवं कचरा, मलमा उठवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने वृंदावन गार्डन के पास सेनेक्स माल के समीप स्थित नाले की भी बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

निगम आयुक्त नारायन के साफ-सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान होशंगाबाद रोड स्थित पारस हेमिटेज के समीप साईड वर्ज के हरित क्षेत्र में एक व्यक्ति श्वान को घुमाता हुआ एवं गंदगी कराता हुआ पाए जाने पर संबंधित श्वान मालिक के नौकर से अपने समक्ष ही गंदगी साफ करवाई और संबंधित पर 200 रुपये के स्पाट फाईन की कार्यवाही भी करवाई। निगम आयुक्त नारायन ने सार्वजनिक स्थलों पर श्वान घुमाकर गंदगी करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करने और स्पाट फाईन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजू/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story