मप्रः सीधी से सिंगरौली सेक्शन एनएच-39 के निर्माण एवं उन्नयन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

मप्रः सीधी से सिंगरौली सेक्शन एनएच-39 के निर्माण एवं उन्नयन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः सीधी से सिंगरौली सेक्शन एनएच-39 के निर्माण एवं उन्नयन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश


उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने की समीक्षा, कहा-रीवा ज़िले के निर्माणाधीन सड़क एवं ब्रिज कार्यों को गति प्रदान करें

भोपाल, 14 दिसंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गुरुवार को मंत्रालय में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) -39 के सीधी से सिंगरौली सेक्शन के सड़क निर्माण एवं उन्नयन कार्यों एवं रीवा ज़िले के अंतर्गत सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों की वृहद् समीक्षा की। उन्होंने कार्यों में गति लाकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने एनएच-39 के कार्य के संबंध में निर्देश दिये कि गोपद पुल निर्माण का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किया जाकर टू लेन कनेक्टिविटी का कार्य पूर्ण किया जाए, जिससे स्थानीय निवासियों का आवागमन सुविधापूर्ण हो सके।

रीवा बायपास 4-लेन करने के उप मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने वर्तमान 2-लेन बायपास पर बढ़ते दबाव और उससे जनित दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने रीवा बाय पास को 2-लेन से 4-लेन BOT मोड में करने के लिये निविदा जारी करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा शहर में स्थित रिंग रोड फेज-1 एवं 2 के फ्लाईओवर के कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रक्रियात्मक असुविधा के कारण कार्य की प्रगति प्रभावित नहीं होनी चाहिए। बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग सुखवीर सिंह, एमडी एमपीआरडीसी अविनाश लवानिया और विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story