जबलपुर : अपराध समीक्षा बैठक में सभी अधिकारीयों को गम्भीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : अपराध समीक्षा बैठक में सभी अधिकारीयों को गम्भीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश


जबलपुर, 13 जुलाई (हि.स.)। पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने एक समीक्षा बैठक आयोजित की । इस समीक्षा बैठक में शहर में हो रहे अपराधों की समीक्षा की गई। बैठक में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं अन्य नशे का कारोबार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए नशे के तस्करों और सटोरियों पर शक्ति से प्रतिदिन कार्रवाही की जाए।

एसपी ने कहा, चिन्हित गम्भीर अपराध में हर हाल में आरोपित को उसके किये की सजा होनी चाहिये। इस हेतु विवेचना मे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो इसका ध्यान रखें। एफआईआर से लेकर गिरफ्तारी, चालान ही मुख्य कार्यवाही नहीं है। प्रकरण के विचारण के दौरान फालोअप करते हुये अपराधी को सजा दिलायें।

उन्होंने कहा कि चालानी कार्यवाही के दौरान आरोपी की पहचान हेतु उसका वोटर आईडी/ड्राईविंग लायसेंस/पैनकार्ड आवयश्क रूप से लगाया जाना सुंनिश्चित करें। थाने में कोई पीडित अपने आपको असहाय समझ कर आता है, उसकी अपेक्षा होती है कि जोभी कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही बनती है, की जाये। आपका भी दायित्व बनाता है कि उसे सौहाद्रपूर्ण माहौल दें तथा पीडित की समस्या को ध्यान से शालीनता पूर्वक सुनें और तत्काल विधिसम्मत कार्रवाही करते हुये उसे राहत पहुंचायें।

एसपी ने न्यू क्रिमिनल लॉ के क्रियान्वयन के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई व्यावहारिक कठिनाई तो नहीं आ रही है के संबंध में चर्चा करते हुए आपने थानों में लंबित गम्भीर अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, बलात्कार आदि के 1-1 अपराध की समीक्षा की । शासकीय वाहनों में बलवा ड्रिल सामाग्री, टियर गैस, टार्च, वीडियो कैमरा, लाउड हेलर आवश्यक रूप से खें। वाहन का पीए एवं सायरन सिस्टम चालू हालत में हो यह सुनिश्चित करें। छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें।

उन्होंने, मोहर्रम को देखते हुए कहा कि आने वाले 4-5 दिन कानून व्यवस्था की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। आपके द्वारा जो थाना स्तर पर बैठकर ली गयी है, उसमें यदि कोई ईश्यू आया हो तो चर्चा कर उसका तत्काल उचित समाधान करें। हमारा प्रमुख उद्देश्य मोैहर्रम पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिये।

सभी नगर राजपत्रित अधिकारी अपने सम्बंधित एस.डी.एम. एवं थाना प्रभारी अपने सम्बंधित तहसीलदार के साथ संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र मे भ्रमण करें। ऐसे समय में कुछ अशांतिप्रिय एवं विध्नसंतोषी तत्व सक्रीय रहते है जो जुलूस आदि के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करते है। इस प्रकार के लोगों पर सतत निगाह रखी जाये। अपने क्षेत्र मे भ्रमण करें। समाज के हर वर्ग के लोगों से आप सभी सम्वाद स्थापित करें। इससे आपको महत्वपूर्ण सूचनायें प्राप्त होंगी जो आने वाले दिनों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में काफी उपयोगी होगी।

उल्लेखनीय है कि अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना, प्रदीप शेण्डे, सूर्यकांत शर्मा, सोनाली दुबे उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story