रतलाम: आपराधिक कंजरों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: आपराधिक कंजरों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश


रतलाम, 3 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा आर्थिक अपराधों एवं संगठित आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर गश्‍त लगाकर कंजरों के आवागमन वाले संभावित रास्तों पर विशेष निगरानी कर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनते हुए त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गांव-गांव जाकर जनसंवाद आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

रतलाम पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में लगातार आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं एवं सुझाव प्राप्त किए जा रहे हैं तथा मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण विवेक कुमार लाल एवं एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय द्वारा थाना रिंगनोद अंतर्गत ग्राम रीछा गुर्जर एवं ग्राम रोला में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी गईं एवं महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए।

जनसंवाद के दौरान कंजरों द्वारा की जा रही चोरी की घटनाओं को लेकर आमजन से विस्तृत चर्चा की गई।

पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले कंजरों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही निरंतर जारी है। उनके आने-जाने वाले मार्गों पर पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है तथा चेकिंग पॉइंट्स स्थापित किए गए हैं। साथ ही कंजरों के दलालों के विरुद्ध भी प्रभावी कार्यवाही की जा चुकी है।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के किसी भी तथ्य के सामने आने पर आगे भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।

थाना रिंगनोद पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए रात्रिकालीन विशेष गश्त संचालित की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Share this story