इंदौर की घटना के बाद भोपाल में जल प्रदाय पाइप लाइनों की विशेष निगरानी रखने के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
इंदौर की घटना के बाद भोपाल में जल प्रदाय पाइप लाइनों की विशेष निगरानी रखने के निर्देश


भोपाल, 31 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 7 लोगों की मौत के बाद प्रदेश की नगर पालिकाओं में हड़कंप मच गया है।

राजधानी भोपाल की महापौर मालती राय ने जलप्रदाय व्यवस्था में विशेष सावधानी बरतने के दृष्टिगत निगम आयुक्त को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। महापौर श्रीमती राय ने निगम आयुक्त को लिखा है कि जलकार्य विभाग के सहायक यंत्री, उपयंत्री, सुपरवाईजर अपने अधिनस्थ क्षेत्रों में विद्यमान जलप्रदाय की पाईप लाईनों का सतत् रूप से निरीक्षण करें और कहीं भी किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो उसे तत्काल निराकृत करने की कार्यवाही की जाए और पाईप लाईनों के निरीक्षण के कार्य का पर्यवेक्षण भी सतत रूप से अधीक्षण यंत्री व कार्यपालन यंत्रियों के द्वारा किया जाए।

महापौर मालती राय ने इंदौर में उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत भोपाल में भी विशेष सावधानी बरतते हुए नागरिकों को शुद्ध एवं पर्याप्त जलापूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित कराने हेतु निगम आयुक्त को नोटशीट लिखकर निर्देशित किया कि शहर की समस्त जलप्रदाय नलिकाओं का संबंधित क्षेत्र के सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा सुपरवाईजरगण द्वारा सतत् रूप से निरीक्षण कराने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए

महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान पाईप लाईनों के लीकेज सहित अन्य शिकायतों, नागरिकों की समस्याओं को त्वरित गति से निराकृत किया जाए ताकि शहर के नागरिकों को निर्बाध रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि यह भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि पाईप लाईनों के निरीक्षण कार्य का पर्यवेक्षण अधीक्षण यंत्री तथा कार्यपालन यंत्रियों द्वारा भी सतत् रूप से किया जाए।

बता दें कि क्लीन सिटी इंदौर शहर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने और 7 लोगों की मौत होने से दहशत फैल गई है, जबकि 100 से अधिक लोग बीमार है। प्रथम दृष्टया पानी की लाइन में ड्रेनेज मिलने से बात सामने आई है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

Share this story