अनूपपुर: जहां सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही उन ब्लैक स्पोर्ट्स को चिन्हित कर करें सुरक्षात्मक उपाय- कलेक्टर

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: जहां सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही उन ब्लैक स्पोर्ट्स को चिन्हित कर करें सुरक्षात्मक उपाय- कलेक्टर


अनूपपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। जहां सर्वाधिक दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, उन ब्लैक स्पॉटों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर वहां तत्काल प्रभाव से आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं, जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके। यातायात, परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर जिले के समस्त ब्लैक स्पॉटों पर गंभीरता के अनुसार सुधार कार्य करें। दुर्घटना संभावित स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, स्पीड ब्रेकर, डंबल स्ट्रिप, संकेतक बोर्ड आदि आवश्यक सुरक्षा उपकरण प्राथमिकता से स्थापित किए जाएं, ताकि सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके एवं आम नागरिकों की सुरक्षा हो सके। यह निर्देश गुरूवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित में कलेक्टर द्वारा पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन तथा चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर दिए गए निर्देशों एवं सुधारात्मक कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा के दौरान दिए।

कलेक्टर ने जिले के प्रमुख दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉटों में बदरा तिराहे में प्रकाश व्यवस्था की कमी, सड़क पर कर्व तथा अचानक मोड़ होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं। इसी प्रकार पसला रोड पर भी सड़क कर्व होने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। उक्त तथ्यों के आधार पर कलेक्टर ने इन दोनों स्थलों सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर रेड कलर के रंबल स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने पुलिस एवं यातायात विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि धार्मिक एवं पर्यटन नगरी अमरकंटक में छत्तीसगढ़ क्षेत्र से आने वाली बसों की परमिट, बीमा, फिटनेस, वाहन चालक का लाइसेंस आदि की नियमित जांच की जाए तथा वाहन चालकों का रिकॉर्ड संधारित किया जाए, जिससे जिले में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे। साथ ही कमर्शियल वाहनों एवं स्कूल बसों की भी नियमित जांच करने तथा स्कूल बसों का उपयोग केवल विद्यालयीन प्रयोजन हेतु ही हो, अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

पुलिस अधीक्षक ने अमरकंटक क्षेत्र में आवागमन करने वाली बसों में स्पीड रेगुलेटर अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश परिवहन अधिकारी एवं यातायात विभाग को दिए गए, ताकि किरर घाट क्षेत्र में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके तथा बसों की गति सड़क की स्थिति के अनुसार नियंत्रित रह सके। जिले के कोतमा क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा में नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए क्रेन की निरंतर उपलब्धता करने तथा एंबुलेंस में चालक एवं प्राथमिक उपचार व्यवस्था सुदृढ़ रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के नगरीय क्षेत्रों कोतमा, बिजुरी, अनूपपुर, जैतहरी, अमरकंटक एवं अमलाई में राजस्व, नगर पालिका एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध रोको टोको अभियान चलाने के निर्देश दिए तथा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका अधिकारियों को अमरकंटक में नर्मदा जयंती, मकर संक्रांति एवं महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जैन मंदिर के समीप क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित करने तथा मेला मैदान में सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए, ताकि यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन किया जा सके एवं आमजन को असुविधा से बचाया जा सके।

बैठक में बस स्टैंड निर्माण कार्य में प्रगति लाने, रेल्वे ब्रिज निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने, तुलरा चौक पर आवश्यक साइन बोर्ड एवं स्पीड ब्रेकर लगाए जाने, चचाई तिराहे पर अधिक भरे हुए वाहनों के आवागमन के कारण क्षतिग्रस्त हो रही सड़क के नियमित मरम्मत एवं संधारण कार्य को सतत रूप से कराए जाने, राजेंद्रग्राम से भुंडा कोना मार्ग तथा किरर घाट क्षेत्र में रिफ्लेक्टर लगाने सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गौतम सहित नेशनल हाईवे, मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, स्टेट हाईवे सहित अन्य सड़क निर्माण से जुड़े विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story