रीवाः छुहिया घाटी में टनल अथवा फोरलेन सड़क का प्रस्ताव बनाने के निर्देश

रीवाः छुहिया घाटी में टनल अथवा फोरलेन सड़क का प्रस्ताव बनाने के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
रीवाः छुहिया घाटी में टनल अथवा फोरलेन सड़क का प्रस्ताव बनाने के निर्देश


- उप मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण कार्यों की वृहद समीक्षा

भोपाल, 14 मार्च (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गुरुवार को रीवा में विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों की वृहद समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहडोल रोड का निर्माण शीघ्र पूरा करें। रीवा और शहडोल संभागीय मुख्यालयों को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क है। सड़क में छुहिया घाटी में क्षतिग्रस्त तीन सौ मीटर मार्ग में तत्काल सुधार कराएं। उप मुख्यमंत्री ने छुहिया घाटी में थ्री लेन टनल निर्माण अथवा घाटी में फोरलेन सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा बाईपास को फोरलेन करने के प्रस्ताव को प्राथमिकता से तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रीवा से शहडोल सड़क निर्माण में कई स्थानों में वन विभाग से अनुमति की आवश्यकता है। प्रस्ताव ऑनलाइन प्रस्तुत किए जा चुके हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को शीघ्रता से अनुमति जारी करने के निर्देश दिये। इससे सड़क का निर्माण पूर्ण किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story