जबलपुर: रजिया बी सनातन धर्म अपनाकर बनी नंदिनी
जबलपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। सनातन धर्म से प्रभावित होकर एक मुस्लिम महिला ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया। मंगलवार को दोपहर सदर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर देवालय में धर्म सेना के माध्यम से गोहलपुर क्षेत्र की रहने वाली मुस्लिम महिला रजिया बी का मंदिर के पुजारी पंडित अमित शर्मा द्वारा धर्म सेनिकों की उपस्थिति में विधि विधान से पूजा पाठ व शुद्धिकरण कर नंदिनी नामकरण किया गया।
इस अवसर पर धर्मसेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, लता सिंह ठाकुर,नीरज राजपूत,राजेंद्र श्रीवास,जगदीश दुबे,अनिल दुबे ,दिलीप सिंह, रविता विश्वकर्मा ,नेहा उपस्थित रहे। खास बात यह है कि महिला का पति इस्लाम धर्म का ही पालन करेगा, जबकि महिला हिंदू धर्म का पालन करेगी।
रजिया से नंदिनी बनने के बाद कहा कि सनातन धर्म में बेटियों को पूजा जाता है जबकि इस्लाम में तलाक के साथ प्रताड़ना भी है। सनातन धर्म में मेरा बचपन से ही रुझान था। कल अयोध्या में स्थापित रामलला से प्रेरित होकर ही उसने सनातन धर्म को अपनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।