इंदौरः राऊ क्षेत्र में अग्नि शमन यंत्रों, सुरक्षा उपकरणों एवं सुरक्षा के लिए विभिन्न संस्थानों की जांच

इंदौरः राऊ क्षेत्र में अग्नि शमन यंत्रों, सुरक्षा उपकरणों एवं सुरक्षा के लिए विभिन्न संस्थानों की जांच
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः राऊ क्षेत्र में अग्नि शमन यंत्रों, सुरक्षा उपकरणों एवं सुरक्षा के लिए विभिन्न संस्थानों की जांच


इंदौर, 24 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा भवनों और संस्थानों में अग्नि सुरक्षा प्रबंधों की जांच की जा रही है। यह जांच संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के मार्गदर्शन में हो रही है। इस तारतम्य में रविवार को राऊ एसडीएम विनोद राठौड़, तहसीलदार नारायण नांदेडा एवं नगर निगम के बिल्डिंग ऑफिसर द्वारा अग्नि शमन यंत्रों, सुरक्षा उपकरणों एवं फायर सेफ्टी की सुरक्षा के लिए विभिन्न संस्थानों की जांच की गई।

कल्याण मॉल रेती मंडी चौराहा इंदौर की जाँच की गई। मापदंड अनुसार सभी उपकरण और उनका प्रमाणन पाया गया। इस संबंध में मौके पर जॉच कर उपकरण चलवाये गए। सभी उपकरण अद्यतन एवं कार्यरत है।

होटल सेंसेशन रेती मंडी चौराहा राऊ में लगाई बुकिंग पर रोक

फायर सुरक्षा के संबंध में होटल सेंसेशन रेती मंडी चौराहा राऊ की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि होटल में फायर सुरक्षा उपकरण के तहत मात्र दो फायर एक्सटिंगसुर थे, वे भी आउटडेटेड होकर कार्य नहीं कर रहे थे। होटल में आग बुझाने के लिए कोई हाईड्रेंट सिस्टम नहीं पाया गया। होटल द्वारा पेंट हाउस भी बिना अनुमति के बना रखा है। होटल द्वारा पूरा एमओएस कवर कर रखा है, पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है। होटल के पास ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट और सीसी सर्टिफिकेट नहीं था। फायर एनओसी नहीं थी। इस कारण होटल में बुकिंग पर रोक लगाई गयी। इस होटल में सात दिन का समय अग्नि सुरक्षा प्रबंध के लिए दिया गया साथ ही अगले 7 दिवस में अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिये गये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story