ग्वालियरः शहर में विभिन्न पुस्तक, स्टेशनरी व यूनीफॉर्म दुकानों का निरीक्षण
ग्वालियर, 4 अप्रैल (हि.स.)। चिन्हित दुकानों से प्राइवेट स्कूलों के बच्चों व उनके अभिभावकों को किताबें, स्टेशनरी व यूनीफॉर्म इत्यादि खरीदने के लिए बाध्य करने संबंधी शिकायतों की जाँच के लिए गठित दलों द्वारा गुरुवार को ग्वालियर शहर सहित सम्पूर्ण जिले में पुस्तकों व स्टेशनरी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के लिए निर्धारित बिंदुओं के आधार पर संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में जाँच दलों द्वारा विस्तृत जाँच की गई। इन दलों द्वारा जिला स्तरीय समिति को जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। जिला स्तरीय समिति द्वारा सभी प्रतिवेदनों का परीक्षण किया जायेगा। इस आधार पर दोषी पाई गईं दुकानों व निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम अशोक चौहान के नेतृत्व में गुरूवार को गई टीम ने दर्पण कॉलोनी स्थित आदर्श स्टेशनरी व मुरार में सेंटपॉल स्कूल के समीप स्थित बापू बुक सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इसी तरह एसडीएम अतुल सिंह के नेतृत्व में गई टीम ने शब्द प्रताप आश्रम के समीप स्थित चतुर्वेदी बुक सेंटर, विनय नगर में श्री सांई बुक सेंटर व हजीरा क्षेत्र में राजपूत बुक सेंटर सहित स्टेशनरी की अन्य दुकानों का निरीक्षण किया। एसडीएम नरेन्द्र बाबू यादव की अगुआई में गई टीम ने सेकरेट पब्लिकेशन लोहिया बाजार का निरीक्षण किया। इसी तरह अन्य एसडीएम के नेतृत्व में गई टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की स्टेशनी व पुस्तकों की दुकानों का निर्धारित बिंदुओं के आधार पर बारीकी से निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर पाठ्यपुस्तकों व निजी स्कूलों की जाँच के लिये संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में जिले में 8 टीमें गठित की गई हैं। बुक, स्टेशनरी व यूनीफॉर्म बेचने वाली दुकानों की जाँच के लिये 7 बिन्दु निर्धारित किए हैं। इसी तरह निजी विद्यालयों की जाँच के लिये 6 बिंदु निर्धारित किए गए हैं। जाँच में खासतौर पर यह देखा जा रहा है कि निजी स्कूलों द्वारा बच्चों व उनके अभिभावकों को निर्धारित पाठ्यक्रम के अलावा अधिक कीमत की पुस्तकें खरीदने तथा किसी दुकान विशेष से पुस्तकें, यूनीफॉर्म व स्टेशनरी सहित अन्य पाठ्य सामग्री खरीदने के लिये बाध्य तो नहीं किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।