सीहोरः भारत सरकार की टीम ने किया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं संजीवनी क्लिनिक का निरीक्षण

सीहोरः भारत सरकार की टीम ने किया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं संजीवनी क्लिनिक का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
सीहोरः भारत सरकार की टीम ने किया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं संजीवनी क्लिनिक का निरीक्षण


सीहोर, 16 अप्रैल (हि.स.)। भारत सरकार की टीम द्वारा शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 एवं 16 अप्रैल को जिले के अनेक स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया गया।टीम में डॉ. राघुराम राव एडीजी एनटीईपी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंज एवं संजीवनी क्लिनिक मंडी सीहोर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आष्टा, लासूलिया परिहर, मोगरा राम स्वास्थ्य केन्द्रों का टीम द्वारा स्वास्थ्य सूचकांक केआधार पर निरीक्षण किया गया, जिसमें शहरी स्वास्थ्य संस्था पर 12 1- सामान्य रोगों का परामर्श, मुख संबंधी रोग, परामर्श सेवाएं, मातृ स्वास्थ्य एवं प्रशामक स्वास्थ्य, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, परिवार नियोजन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, निः शुक्ल जॉच, दवा एवं रैफरल सुविधा, संक्रामक रोग प्रबधंन, किशोर-किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, असंचारी रोगों की रोगथाम, आपातकालीन सेवांएआदि का निरीक्षण किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कि भारत सरकार की टीम द्वारा शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यक्रम का निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सुविधा की गुणवत्ता, एवं फीडबैक लिया गया, जिसमें मरीज का भी फीडबैक लिया गया आशा एवं एएनएम के प्रोग्राम की की समीक्षा एवं निरीक्षण किया गया। डॉ. रघुराम राव, एडीजी एनटीईपी) एवं उन्की टीम डॉ. निकिता मिश्रा, एएचएसआरसी एवं डॉ. शशांक शर्मा. एमओएचएफडब्ल्यू दिल्ली द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। जिला स्तर से शहरी नोडल अधिकारी डॉक्टर मालती आर्य, डीपीएम डॉक्टर दीपक डेहरिया, एमएनई ऑफिसर नितेश गर्ग, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक हरिओम मेवाड़ा, मिडिया ऑफीसर डॉ अनीसाए संस्था प्रभारी डॉक्टर इंदु राठौर, डीटीओ जिला से अधिकारी डॉक्टर जेडी जोरी एवं संजीवनी क्लिनिक प्रभारी डॉक्टर अर्पित गरोदिया उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story