ग्वालियरः पुलिस प्रेक्षक चौरसिया ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
ग्वालियर, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक केशव राम चौरसिया ने गुरूवार को एमएलबी कॉलेज में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस प्रेक्षक चौरसिया ने एमएलबी कॉलेज के विभिन्न कक्षों में विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम के साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का भी अवलोकन किया एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने बताया कि एमएलबी कॉलेज परिसर से ही मतदान दलों को सामग्री का वितरण, सामग्री की वापसी के साथ ही मतगणना का कार्य भी इसी परिसर से किया जायेगा। विधानसभावार स्थापित किए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं उसकी मॉनीटरिंग का कार्य भी पूरी मुस्तैदी के साथ किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने भी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा किए गए प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।