उज्जैनः कलेक्टर ने किया गंभीर बांध सहित ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों के गहरीकरण कार्य का निरीक्षण

उज्जैनः कलेक्टर ने किया गंभीर बांध सहित ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों के गहरीकरण कार्य का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः कलेक्टर ने किया गंभीर बांध सहित ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों के गहरीकरण कार्य का निरीक्षण


उज्जैनः कलेक्टर ने किया गंभीर बांध सहित ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों के गहरीकरण कार्य का निरीक्षण


- व्यवस्थित गहरीकरण और पौधरोपण कराएं जाने के दिए निर्देश

उज्जैन, 01 जून (हि.स.)।/जिले में जल स्रोतों के संरक्षण के लिए तालाबों के गहरीकरण का कार्य सतत जारी है। शनिवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने उज्जैन ग्रामीण अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के तालाबों का निरीक्षण कर गहरीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीना, एसडीएम उज्जैन दक्षिण अर्थ जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले कलेक्टर ने उज्जैन ग्रामीण अंतर्गत उमरिया खालसा तालाब के गहरीकरण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर अव्यवस्थित रूप से गहरीकरण पाए जाने पर संबंधित इंजीनियर और एसडीएम को तकनीकी रूप से व्यवस्थित गहरीकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां ग्रामीणों से भी चर्चा कर गहरीकरण से निकली मिट्टी के उपयोग के बारे में जानकारी ली। जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि उनके द्वारा मिट्टी का उपयोग अपने खेतों में किया जा रहा है।

ग्राम उमरिया खालसा के बाद कलेक्टर ने ग्राम नलवा स्थित तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्धारित मानक 30 मीटर की दूरी का पालन नहीं करते हुए गहरीकरण किए जाने पर संबंधित इंजीनियर को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल स्रोतों के गहरीकरण कार्य की सतत मॉनिटरिंग की जाए।

गंभीर बांध पर पौधरोपण किया जाएं, मार्ग को व्यवस्थित कराएं

इस दौरान कलेक्टर सिंह ने अंबोदिया स्थित गंभीर बांध के गहरीकरण कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि गंभीर बांध पर पौधरोपण कराया जाएं। वन विभाग से समन्वय कर ऐसे पौधों का रोपण किया जाए जो पानी में अनुकूल हों। गंभीर बांध पहुंच मार्ग को भी व्यवस्थित कराया जाएं। गंभीर बांध को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में डेवलप कराएं। जिससे गंभीर बांध घूमने आने वाले लोगों को अच्छा वातावरण मिल सकें। इस दौरान कलेक्टर ने सेवाधाम आश्रम के सुधीर गोयल जी से भी गंभीर बांध के गहरीकरण और पौधारोपण के संबंध चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें 5 जून से शुरू होने वाले जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story