मप्रः मुख्यमंत्री ने झाबुआ में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
भोपाल, 10 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार, 11 फरवरी को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर झाबुआ आएंगे। वे यहां जिले के ग्राम गोपालपुरा में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे और कार्यक्रम में लगभग 7500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री सड़क, रेल, बिजली और जल क्षेत्र से संबंधित अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को झाबुआ के गोपालपुरा पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गोपालपुरा में प्रदर्शनी स्थल, मंच, बैठक स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देशित किया कि कार्यक्रम की तैयारियों में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये। पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्थायें चाक चौबंद रखने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री निर्मला भूरिया, वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री नागरसिंह चौहान, क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, कलसिंह भाबर, नपा कुक्षी अध्यक्ष रेलम चौहान, जनप्रतिनिधि,गणमान्य जन उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।