शहडोलः मंत्री जायसवाल ने किया चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण, कहा-साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान

शहडोलः मंत्री जायसवाल ने किया चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण, कहा-साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान
WhatsApp Channel Join Now
शहडोलः मंत्री जायसवाल ने किया चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण, कहा-साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान


- मरीजों को बेहतर इलाज दिलाएं: राज्यमंत्री जायसवाल

भोपाल, 23 फरवरी (हि.स.)। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को शहडोल प्रवास के दौरान यहां बिरसा मुंडा चिकित्सा महाविद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शौचालयों में समुचित साफ-सफाई नहीं दिखाई देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिए कि संपूर्ण कॉलेज परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।

राज्यमंत्री जायसवाल ने कहा कि कॉलेज के अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज दिलाया जाए। मरीजों के साथ पूरी संवेदनशीलता बरती जाए और सबसे सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज से मरीज पूर्णत: स्वस्थ और प्रसन्न होकर हंसते हुए जाएं, ऐसे प्रयास किये जाने चाहिए।

राज्यमंत्री ने यहां विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी आत्मीय संवाद किया और उपचार व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद सिरालकर ने राज्यमंत्री को मेडिकल कॉलेज की सभी व्यवस्थाओं एवं किये जा रहे नवाचारों के संबंध में जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story