मप्रः मंत्री डॉ. शाह ने ओलावृष्टि प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया

मप्रः मंत्री डॉ. शाह ने ओलावृष्टि प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मंत्री डॉ. शाह ने ओलावृष्टि प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया


भोपाल, 28 फरवरी (हि.स.)। जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन मंत्री डॉ. विजय शाह ने बुधवार को खंडवा जिले में गत दिवस हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का किसानों के खेतों में जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम देवल्दी में राधेश्याम, लता बाई एवं सड़ियापानी में संतोष राजपूत के खेतों का निरीक्षण किया। उन्होंने ओलावृष्टि प्रभावित फसलों को हुये नुकसान के बारे में किसानों से जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनी।

डॉ. शाह ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ, उन्हें नियमानुसार मुआवजा राशि दिलाने की कार्रवाई करें। सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को राहत राशि का भुगतान तत्परता से करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हरसूद मुकेश काशिव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

राजस्व मंत्री ने भी किया ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण

वहीं, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बुधवार को शाजापुर जिला के मोहम्मदपुर और बापचा ग्रामों में 27 फरवरी को हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा की। मंत्री वर्मा ने कहा कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। सर्वे के बाद राहत राशि देने के लिए भी अधिकारियों को कहा गया है।

राजस्व मंत्री वर्मा को किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से गेहूँ चना मसूर, धनिया प्याज आदि की फसल को नुकसान हुआ है। मंत्री वर्मा ने कहा कि सरकार, किसानों के साथ है। प्रभावित फसलों का सर्वे करने के बाद राहत राशि दी जायगी। इसके निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर वह ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण करने आए है। पूरे प्रदेश में ओला प्रभावित फसलों का सर्वे किया जा रहा है।

राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि फसलों के नुकसान के आधार पर राहत राशि दी जाती है। फसल में 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर राहत राशि देने का प्रावधान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने किया है। कालापीपल विधायक घनश्याम सिंह चन्द्रवंशी सहित राजस्व विभाग के अधिकारी मंत्री वर्मा के साथ थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story