ग्वालियरः मंत्री तोमर ने एबी रोड-किशनबाग अस्पताल का किया निरीक्षण, देखे विकास कार्य

ग्वालियरः मंत्री तोमर ने एबी रोड-किशनबाग अस्पताल का किया निरीक्षण, देखे विकास कार्य
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः मंत्री तोमर ने एबी रोड-किशनबाग अस्पताल का किया निरीक्षण, देखे विकास कार्य


ग्वालियर, 11 फरवरी (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-1 के रामाजी का पुरा में रविवार को एबी रोड, किशनबाग अस्पताल सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले पंचवटी कालोनी के नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया। इसके बाद पूर्व पार्षद प्रीतम सिंह नौगय्या, विमला नौगय्या के निवास पर पहुंचकर भोजन किया।

तदोपरांत ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आरआर टावर से कटीघाटी फोरलेन रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य में अतिक्रमण, हैण्ड पम्प, ट्रांसफार्मर, बिजली पोल के आ रही बाधाओं को जल्द दूर करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके बाद ऊर्जा मंत्री तोमर ने किशनबाग के सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किशनबाग-बरागांव मार्ग निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और निर्माण की खामियों को सुधारने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री के साथ प्रयाग सिंह तोमर, सतेन्द्र शर्मा, रामनिवास सिंह तोमर, श्याम गौड़, पूर्व पार्षद जगत कौरव, चिंटू परमार, असलम, अनुविभागीय दंडाधिकारी अतुल सिंह, तहसीलदार सत्येन्द्र सिंह तोमर, अपर आयुक्त नगर निगम आरके श्रीवास्तव, सुशील कटारे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ओमहरि शर्मा, सहायक यंत्री जंगबहादुर सिंह कुशवाह, उप यंत्री ओएन शर्मा के अलावा नगर निगम के जोनल अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

दुकान मालिकों को मिला मुआवजा

ऊर्जा मंत्री तोमर ने रविवार को हजीरा स्थित नव निर्माणाधीन एलीवेटेड रोड के मार्ग में आई 22 दुकानों के मालिकों को नवीन दुकानों के साथ-साथ 10-10 हजार रुपये के चैक वितरित किए।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story