मंदसौर: शहर में पहली बार हो रहा महिला कबड्डी लीग का आयोजन

मंदसौर: शहर में पहली बार हो रहा महिला कबड्डी लीग का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: शहर में पहली बार हो रहा महिला कबड्डी लीग का आयोजन


मंदसौर, 6 मार्च (हि.स.)। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मातृ वंदन कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 16 टीमें सहभागिता कर रही हैं। राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी आदि ने शुभारंभ समारोह को आतिथ्य प्रदान किया।

यह जानकारी देते हुए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल अधिकारी राजू कुमार ने बताया कि दो दिवसीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सागर, रीवा, विदिशा, बड़नगर, नागदा, रतलाम और मंदसौर की टीम में भाग ले रही हैं। पहले दिन शुभारंभ समारोह के साथ में नॉकआउट मुकाबले और क्वार्टर फाइनल खेले गए। स्पर्धा के दूसरे दिवस सेमीफाइनल मुकाबले और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। विजेता टीम को 21000, उपविजेता को 11000 और प्रोत्साहन हेतु 5100 प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा बेस्ट डिफेंडर बेस्ट प्लेयर और बेस्ट रेडर अवार्ड भी दिए जाएंगे।

शुभारंभ समारोह का संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिले तो वह अपने क्षेत्र, राज्य और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकते हैं। वर्तमान में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए अनेक अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पूर्व विधायक सिसोदिया ने शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जन भागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने स्वागत भाषण देते हुए आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की।

अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एलएन शर्मा, खेल अधिकारी राजू कुमार, दिनेश यादव, मुकेश बड़नगर, रज्जाक खान, आदित्य डोरिया सहित अन्य ने किया। इस अवसर पर कबड्डी खिलाड़ी, कोच, विद्यार्थी, खेल प्रेमी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story