इंदौर की मासूम बेटी की मदद के लिए आगे आए सेलिब्रिटी, सोनू सूद ने जनता से अपील
इंदौर, 13 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की एक मासूम बच्ची ऐसी बीमारी से पीड़ित है, जिसके इलाज का इंजेक्शन ही 9 करोड़ रुपए का आ रहा है। ये इंजेक्शन भी अमेरिका से आएगा। इसके लिए परिवार के लोग पैसा जमा करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। जगह-जगह पोस्टर लगा रहे हैं, ताकि लोग उनकी मदद कर सके और उनकी बच्ची का इलाज हो सके। बच्ची के लिए कुछ सेलिब्रिटी भी आगे आए हैं। अभिनेता सोनू सूद ने भी एक वीडियो जारी कर लोगों से बच्ची की मदद करने की अपील की है।
दरअसल, इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में प्रवीण शर्मा, उनकी पत्नी सारिका शर्मा अपनी 2 साल 11 महीने की बच्ची अनिका शर्मा के साथ रहते हैं। अनिका को एलएमए टाइप-2 नामक दुर्लभ बीमारी है। जो कि 10-12 लाख बच्चों में से किसी एक को होती है। इसमें बच्चे की कोशिकाएं धीरे-धीरे कमजोर होकर मरती है, जिससे की बच्चा ना बैठ सकता है, ना ही चल सकता है। एक ही जगह पड़े रहना, उसकी नियति हो जाती है। बताया जा रहा है कि अपने देश में अभी तक 17 मामले हैं।
परिजन ने बताया कि बच्ची को इंदौर की एक डॉक्टर को दिखाया था, जिसके बाद उन्होंने सारी जांचें करवाई। जांच पॉजिटीव आने के बाद भोपाल और वहां से दिल्ली एम्स भी गए। परिवार के लोगों का कहना है कि इस बीमारी का इलाज भारत में नहीं है। इसका इलाज अमेरिका में ही। इस बीमारी के लिए एक इंजेक्शन आएगा, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये है। इसके लिए परिवार के लोग अनीश पांडे के साथ मिलकर क्राउड फंडिंग कर रहे हैं।
शनिवार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो जारी कर कहा कि एक छोटी बच्ची है, जिसका नाम अनिका शर्मा है, जो कि इंदौर की बच्ची है। इसे एक बीमारी है। हमने बहुत सारे बच्चों के लिए फंड जमा करके जाने बचाई है। बच्ची को एसएमए टाइप-2 बीमारी है, जिसमें इंजेक्शन लगता है, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये है। एक परिवार के लिए इतनी राशि जमा करना बहुत मुश्किल है, इसलिए हम सब मिलकर कॉन्ट्रीब्यूट करेंगे। ये राशि उनके माता-पिता तक पहुंचाएंगे। क्योंकि ये इलाज होना बहुत जरूरी है। आप लोगों से जो भी कॉन्ट्रीब्यूट हो सकता है वह करें, ताकि हम अनिका शर्मा और माता-पिता को नया जीवन दे पाए। ये जंग मिलकर ही जीती जा सकती है। आज ही डोनेशन करें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

