भोपाल के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के घायल बाघ ‘छोटा भीम’ की इलाज के दौरान मौत

भाेपाल, 02 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मशहूर बाघ छोटा भीम की रविवार काे उपचार के दौरान भोपाल के वन विहार में मौत हो गई। छोटा भीम को नवंबर के महीने में गले में फंदा फंस जाने से घायल होने के बाद भोपाल उपचार के लिए भेजा गया था। उसकी चोट गंभीर थी, जिससे इंफेक्शन और सांस लेने में दिक्कत बढ़ती गई, अंततः रविवार काे उसने दम तोड़ दिया।
लगभग दो महीना पहले 26 नवंबर को बाघ छोटा भीम को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खतौली क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था। उस समय उसके गले में दो पहिया वाहन के क्लच वायर का बना हुआ फंदा कसा हुआ था। उसने फंदे से मुक्त होने के लिए काफी प्रयास किया था, जिसके कारण फंदा उसके गले में काफी अंदर तक धंस गया था और वह बुरी तरह से घायल हो गया था। इसके बाद बाघ छोटा भीम को 30 नवंबर 2024 को घायल अवस्था में बांधवगढ़ से भोपाल के वन विहार ले जाया गया था। वन विहार रेस्क्यू सेंटर में छोटा भीम का उपचार किया जा रहा था। भोपाल भेजे जाने के कुछ दिनों बाद यह खबर आई थी कि छोटा भीम की सेहत में सुधार हो रहा है। 2 महीने 3 दिन इलाज चलने के बाद कंजरवेटिव हार्ट फेलियर के कारण बाघ छोटा भीम की मौत हुई है। एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार रविवार काे ही भोपाल के वन विहार में बाघ का अंतिम संस्कार हुआ। छोटा भीम की मौत बांधों का टाइगर रिजर्व के लिए बड़ी क्षति है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे