भोपालः वन विहार में रेस्क्यू कर लाई गई घायल मादा तेंदुआ का किया गया परीक्षण

भोपालः वन विहार में रेस्क्यू कर लाई गई घायल मादा तेंदुआ का किया गया परीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः वन विहार में रेस्क्यू कर लाई गई घायल मादा तेंदुआ का किया गया परीक्षण


भोपाल, 14 मई (हि.स.)। राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में गत 9 मई को सामान्य वनमंडल विदिशा की लटेरी परिक्षेत्र के एक ग्रामीण के घर से घायल अवस्था में मादा तेंदुआ को रेस्क्यू कर वन विहार लाया गया था। वन विहार क्वेरेंटाईन में रखा गया। घायल मादा तेंदुआ का उपचार वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता द्वारा विशेषज्ञों से परामर्श लेकर किया जा रहा है।

राज्य पशु चिकित्सालय भोपाल के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार तुमड़िया, वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता एवं वाईल्ड लाईफ एस.ओ.एस. वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. रजत कुलकर्णी द्वारा 14 मई को घायल मादा तेंदुआ को बेहोश कर संयुक्त रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दल द्वारा परीक्षण के दौरान पाया गया कि पिछले बांये पंजे की हड्डियों टूटी हुई पाई गई तथा गैंगेरियस होने के कारण एवं घायल मादा तेंदुआ की जान बचाने के लिये उसके पंजे को अलग (Amputation) कर दिया गया। मादा तेंदुआ की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाकर उसका सतत उपचार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story