राजगढ़ः अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, राज्यमंत्री टेटवाल ने पहुंचाया अस्पताल
राजगढ़,30 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में राजपूत ढ़ाबा के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने काफिले को रोककर सिविल अस्पताल पहुंचाया साथ ही उपचार के दौरान मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित राजपूत ढ़ाबा के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार शंकरसिंह पुत्र बापूसिंह, यशवंत पुत्र हुकुमसिंह निवासी बिलोदासड़क घायल हो गए, इसी दौरान पचोर से सारंगपुर तरफ राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का काफिला निकला ,उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए काफिले को रुकवाया और घायलों को एम्बूलेंस वाहन की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया। राज्यमंत्री टेटवाल घायलों के उपचार के दौरान अस्पताल में मौजूद रहे,जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।