राजगढ़ः ट्रक से नीचे गिरने पर हम्माल घायल, हालत गंभीर

राजगढ़, 5 फरवरी (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बेड़ाकापुरा स्थित वेअरहाउस पर बुधवार दोपहर ट्रक से वारदाना उतारने के दौरान 55 वर्षीय हम्माल नीचे गिर गया,जिसे साथी लोगों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बेड़ाकापुरा स्थित वेअरहाउस पर ट्रक से वारदाना उतारने के दौरान 55 वर्षीय रामचंद्र पुत्र मांगीलाल वर्मा नीचे गिर गया, जिससे सिर में गंभीर चोटें लगी, साथी तखतसिंह निवासी भंवर काॅलोनी राजगढ़ उसे जिला चिकित्साल लेकर पहुंचा, जहां हालत बिगड़ने पर भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक