राजगढ़ः आयशर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी घायल, हालत गंभीर
राजगढ़, 17 अक्टूबर(हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर करनवास थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बसस्टेंड के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी को गंभीर चोटें लगी, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित करनवास बसस्टेंड के समीप तेज रफ्तार ट्रक एमपी 09 जीएच 6337 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 40 वर्षीय रामबाबू वर्मा निवासी करनवास और उसकी 35 वर्षीय पत्नी बादामबाई को गंभीर चोटें लगी, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281,125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।