राजगढ़ः अनियंत्रित कार पलटने से महिला-बच्चे सहित आठ घायल
राजगढ़, 3 फरवरी(हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर ग्राम बारवां जोड़ के समीप तेज रफ्तार मारुति वेन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार तीन बच्चे सहित आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद भोपाल रेफर किया गया, जिनमें एक आठ वर्षीय बालक की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम बारवां जोड़ के समीप भोपाल से ब्यावरा जा रही तेज रफ्तार मारुति वेन क्रमांक एमपी 04 सीएक्स 2197 अनियंत्रित होकर दो से तीन बार पलट गई। हादसे में कार सवार सुनीताबाई (34)पत्नी मोहन मेहर, धु्रव (8) पुत्र मोहन, पूर्व (3)पुत्र धर्मेन्द्र, अरव (6)पुत्र धर्मेन्द्र, सुनीताबाई (25)पत्नी धर्मेन्द्र, पूजाबाई (25)पत्नी राजेश, नानीबाई (24)पत्नी ओम, यशोदाबाई (25)पत्नी भंवरलाल सर्वनिवासी भोपाल गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे 100 डायल वाहन के स्टाफ ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया, जिनमें आठ वर्षीय बालक की हालत गंभीर बताई गई है। बताया गया है कि कार में सवार लोग भोपाल से ब्यावरा के कांचरी गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे वहीं टायर फटने से तेज रफ्तार मारुति वेन अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।