राजगढ़ः बाइक फिसलने से चालक घायल, हालत गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः बाइक फिसलने से चालक घायल, हालत गंभीर


राजगढ़, 11 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उदनखेड़ी टोलनाका के आगे तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, हादसे में 24 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार हाइवे स्थित उदनखेड़ी टोलनाका के नजदीक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, हादसे में बाइक चालक रितिक (24) पुत्र शिवनाथ निवासी दुपाड़िया को गंभीर चोटें लगी, जिसे 1033 एम्बूलेंस वाहन की मदद से सिविल अस्पताल सारंगपुर पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रेफर किया गया। बताया गया है कि युवक पचोर से शाजापुर जा रहा था तभी टोलनाका के समीप हादसे का शिकार हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story