गुनाः बुजुर्ग के साथ अमानवीयता, माथे पर मैं चोर हूं.. का पोस्टर लगाकर पूरी मंडी में घुमाया
गुना, 11 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश के गुना जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां लोगों ने एक बुजुर्ग को चोरी के शक में पकड़ लिया और उसके साथ अमानवीय व्यववहार किया। लोगों ने उसके माथे पर एक कागज चिपकाया, जिस पर लिखा- मैं चोर हूं, किसानों की फसल चुराता हूं। इसके बाद उसे अर्धनग्न कर पूरी मंडी में घुमाया। मामला सोमवार का है। मंगलवार को इसका वीडियो सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, गुना शहर की नानाखेड़ी अनाज मंडी में सोमवार को बड़ी संख्या में किसान उपज बेचने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान दो लोग ट्रॉलियों से किसानों की उपज चुरा रहे थे। इस दौरान एक वृद्ध को किसानों ने पकड़ लिया। आरोप लगाया कि वह भी उपज चुराने का प्रयास कर रहा था। किसानों ने उससे पूछताछ तो उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद किसानों ने बुजुर्ग के माथे पर एक कागज चिपकाया और उस पर लिखा दिया- मैं चोर हूं, मंडी में किसानों का अनाज चुराता हूं। इसके बाद उसे अर्धनग्न कर मंडी में घुमाया गया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
किसानों के अनुसार मंडी में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। यहां न तो गार्ड दिखते हैं और न ही अन्य किसी प्रकार की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। किसानों को रात भर जागकर अपनी फसल की रखवाली करनी पड़ती है। मामले में कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया ने बताया कि एक वृद्ध पर फसल चोरी का आरोप है। पुलिस उसे पकड़कर थाने लाई है। मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।