खरगोनः राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों को दी गई मतगणना तैयारियों की जानकारी
खरगोन, 27 मई (हि.स)। लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत खरगोन जिले में 13 मई को मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना आगामी चार जून को पीजी कॉलेज खरगोन में की जाएगी। मतगणना संबंधी तैयारियों से अवगत कराने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को मतगणना संबंधी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर सत्येन्द्र बैरवा, मास्टर ट्रेनर अमित शर्मा, राजेश कानुनगो एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि 04 जून को पीजी कॉलेज खरगोन में मतगणना की जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर स्थित एक कक्ष में विधानसभा क्षेत्र बड़वाह की मतगणना की जाएगी। शेष पांच विधानसभा क्षेत्र भीकनगांव, कसरावद, महेश्वर, खरगोन और भगवानपुरा की मतगणना कॉलेज के प्रथम तल स्थित अलग-अलग कक्षों में की जाएगी। मतगणना के दिन मतगणना कर्मी एवं प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। मतगणना कार्य के लिए नियुक्त मतगणना कर्मी उत्कृष्ट विद्यालय से होते हुए पीजी कॉलेज में पीछे के ग्राउंड से प्रवेश करेंगे।
बैठक में बताया गया कि प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ताओं की पार्किंग व्यवस्था कृषि उपज मण्डी खरगोन में रहेगी। पीजी कॉलेज के गेट नंबर 01 से विधानसभा क्षेत्र महेश्वर, कसरावद एवं भीकनगांव के गणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। जबकि पीजी कॉलेज के गेट नंबर 02 से विधानसभा क्षेत्र बड़वाह, खरगोन एवं भगवानपुरा के गणना अभिकर्ता तथा डाकमत पत्र के गणना अभिकर्ता एवं मीडिया के प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया प्रतिनिधि पीजी कॉलेज के गेट नंबर 02 से मीडिया सेंटर में प्रवेश कर सकेंगे। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर तक मोबाइल उपयोग की अनुमति रहेगी, लेकिन वे गणना स्थल पर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। मतगणना के दिन पीजी कॉलेज के सामने वाली मुख्य सड़क से आमजन का आवागमन बंद रहेगा।
बैठक में राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि उनके गणना अभिकर्ता 04 जून को प्रातः 06 बजे तक पीजी कॉलेज पहुंच जाएं और प्रातः 07 बजे तक अपने टेबल पर बैठ जाएं। 04 जून को प्रातः 08 बजे से डाकमत पत्रों की गणना प्रारंभ की जाएगी और प्रातः 08ः30 बजे से ईव्हीएम की गणना प्रारंभ की जाएगी। मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम को मतगणना टेबल तक लाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का अलग-अलग कलर कोड निर्धारित किया गया है। 03 जून को कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रूम को अपरान्ह 04 बजे खोला जाएगा और डाकमत पत्रों को कड़ी सुरक्षा में जीपीएस से लेस वाहन द्वारा ले जाकर पीजी कॉलेज खरगोन के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। 04 जून को प्रातः 07 बजे पीजी कॉलेज का डाकमत पत्र का स्ट्रांग रूम खोला जाएगा।
ईव्हीएम की मतगणना के पश्चात प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केन्द्रों का लाटरी द्वारा चयन कर उस बूथ की ईव्हीएम के मतों की गणना का मिलान उसी बूथ की व्हीव्हीपेट मशीन की पर्चियों से किया जायेगा। लेकिन ऐसा उस विधानसभा क्षेत्र की अंतिम चक्र के वोटों की गिनती पूरी होने के बाद ही किया जायेगा। इसके लिए पांच मतदान केन्द्रों का चयन लॉटरी के द्वारा किया जाएगा। व्हीव्हीपैट की पर्ची की गणना भी सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि किसी भी गणना अभिकर्ता एवं प्रत्याशी को मतगणना स्थल पर मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ईयर फोन एवं अन्य इलेक्ट्रानिक गजेट्स, कैलकूलेटर ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। मतगणना स्थल पर धुम्रपान करना एवं गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि ले जाना वर्जित रहेगा। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, गणना अभिकर्ताओं एवं प्रत्याशियों के लिए पीजी कॉलेज के गेट नबंर 01 पर फेसिलिटेशन सेंटर बनाया जा रहा है। जहां पर मतगणना का रूझान प्रदर्शित किया जाएगा। मतगणना स्थल पर प्रवेश के बाद गणना अभिकर्ता मतगणना समाप्ति के बाद ही बाहर आ सकेंगे।
बैठक में बताया गया कि मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबल लगाई जाएगी। इसके अलावा डाकमत पत्र की गणना के लिए 06 टेबल एवं ईटीबीपीएस मतपत्र की गणना के लिए एक टेबल लगाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश