इंदौर को इसी माह मिलेगी बड़ी उपलब्धि, हर घर में नल से जल पहुंचाने वाला जिला बनेगा

इंदौर को इसी माह मिलेगी बड़ी उपलब्धि, हर घर में नल से जल पहुंचाने वाला जिला बनेगा
WhatsApp Channel Join Now
इंदौर को इसी माह मिलेगी बड़ी उपलब्धि, हर घर में नल से जल पहुंचाने वाला जिला बनेगा


- जल जीवन मिशन अन्तर्गत एक दिवसीय अंतर्विभागीय संभागीय कार्यशाला सम्पन्न

इन्दौर, 4 मार्च (हि.स.)। जल जीवन मिशन की प्राथमिकता और शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति हेतु अंतर्विभागीय अभिसरण की आवश्यकता, प्रभावी क्रियान्वयन, विभागीय समन्वय, जल गुणवत्ता एवं योजना हस्तांतरण सहित अन्य विषयों पर सोमवार को एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला का आयोजन इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में किया गया। कार्यशाला संभागायुक्त मालसिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। इसमें कलेक्टर आशीष सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता केके सोनगरिया सहित इंदौर संभाग के सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संभाग के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं जल जीवन मिशन से जुड़े अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यशाला में संभागायुक्त मालसिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन के सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि मिशन के अंतर्गत प्राप्त सफलता से हमे प्रेरणा मिलेगी। कमियों पर भी चर्चा होना चाहिए, इससे कमियों को दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यों की समय पर मॉनीटरिंग हो। अधिकारी धरातल पर मौके पर पहुंचकर मॉनीटरिंग करें। कार्य को मौके पर देखने से कमियां समय पर पता चलेगी, जिससे समय पर ही सुधार हो सकेगा।

संभागायुक्त माल सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में स्व सहायता समूह के सदस्यों की सक्रिय भूमिका तय की जाये। इसके लिये ग्रामवार प्लान तैयार किया जाये। सभी संबंधित विभागों के सहयोग एवं समन्वय से कार्य हो। कार्य को पूर्ण करने के लिये समयबद्ध कार्ययोजना तैयार की जाये। लक्ष्य हासिल करने के लिये समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर कार्य किये जाये। मॉनीटरिंग की व्यवस्था को पुख्ता बनाया जाये। उपयोगकर्ताओं की ग्रामवार टीमें बनाई जाये। जागरूकता के लिये सभी संबंधित विभाग मिलकर कार्य करें। रखरखाव की जिम्मेदारी ग्रामीणों, स्व सहायता समूहों की सक्रिय भूमिका तय कर उन्हें दी जाये। नियमित रूप से संचालन एवं रखरखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।

कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता केके सोनगरिया ने इंदौर संभाग में मिशन के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदौर संभाग में मिशन के अंतर्गत बेहतर कार्य हो रहे हैं। संभाग लक्ष्य पूर्ण करने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। संभाग का बुरहानपुर जिला मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने वाला जिला बन गया है। अब इंदौर का नम्बर है। इंदौर भी इसी माह के अंत तक हर घर में नल से जल पहुंचाने वाला जिला बन जाएगा। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा जल जीवन मिशन के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने एक दूसरे के अनुभव सांझा किये। कार्यशाला में जल जीवन मिशन के संचालन , रखरखाव, पानी की गुणवत्ता विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय आदि पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story