इंदौर : आईआईटी इंदौर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपित पकड़ाया

WhatsApp Channel Join Now
इंदौर : आईआईटी इंदौर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपित पकड़ाया


इंदौर, 2 अगस्‍त (हि.स.)। इंदौर के आईआईटी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार सुबह पकड़ा है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि आईआईटी में उसका आवेदन रिजेक्‍ट होने के बाद गुस्‍से में उसने दहशत फैलाने के इरादे से यह ई-मेल भेजा था।

दरअसल, 17 जुलाई को सिमरोल स्थित आईआईटी को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल मिला था। इस मामले में डीएसपी उमाकांत चौधरी और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। साइबर की टीम को भी जांच में लगाया गया। इस मामले में चेतन सोनी निवासी इंदौर को पकड़ा है। वह मूल रूप से बड़नगर (उज्जैन) का रहने वाला है। आरोपित ने बताया कि उसने 2022 में आईआईटी में नौकरी के लिए आवेदन दिया था। लेकिन वह रिजेक्ट हो गया। जिसके चलते उसने गुस्से में आकर दहशत का माहौल बनाने के लिए ईमेल भेजा था। जिसके बाद पूरे परिसर में दहशत फैल गई थी। ई- मेल में 15 अगस्त को बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी। मेल भेजने वाले ने खुद को पाकिस्तान का आईएसआई एजेंट बताया था।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story