इंदौर के 12 मुक्तिधाम और 10 संस्थाओं का होगा जनभागीदारी से जीर्णोद्धार
- कलेक्टर आशीष सिंह ने निरीक्षण कर जीर्णोद्धार कार्यों का लिया जायजा
इंदौर, 26 जून (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर शहर के 12 मुक्तिधामों और सामाजिक न्याय एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित 10 कल्याणकारी संस्थाओं का जनभागीदारी से जीर्णोद्धार किया जा रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को निरीक्षण कर जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने उक्त कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने शहर में स्थित सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित मानसिक रूप से अविकसित बाल गृह केन्द्र परदेशीपुरा का निरीक्षण किया। यहां भवन सुधार कार्य का जायजा लेते हुए उन्होंने समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त केंद्र परिसर में गार्डन विकसित करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर सिंह ने किशोर न्याय बोर्ड सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शहर के मुक्तिधाम और महिला बाल विकास की संस्थाओं के भवनों के जीर्णोद्धार संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। श्री सिंह ने बताया जीर्णोद्धार कार्य के तहत पहले चरण में मुक्तिधाम सहित 22 कार्य लिये गए है, जिन पर करीब 4 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर गौरव बैनल सहित अन्य अधिकारी, सहयोगकर्ता संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
शासकीय सेवकों को कार्यालयीन समय पर उपस्थित होने के दिये निर्देश
कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के सभी शासकीय सेवकों को निर्देशित किया है कि वे राज्य शासन द्वारा निर्धारित कार्यालयीन समय पर प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थित रहें। ज्ञात रहे कि राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र के माध्यम से सम्पूर्ण प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों का कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक नियत किया गया है। निर्देशानुसार सभी शासकीय कर्मियों से यह अपेक्षा की गई है कि प्रतिदिन कार्यालय प्रारम्भ होने के निर्धारित समय प्रातः 10 बजे कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।