इंदौर : निगम घोटाले के आरोपितों की संपत्ति होगी कुर्क, रिपोर्ट तैयार करने में जुटी पुलिस
भोपाल/इंदौर, 20 मई (हि.स.) । प्रदेश के इंदौर नगर निगम के डैनेज विभाग में करोड़ों के घोटाले में अब आरोपितों की संपत्तियां कुर्क करने की तैयारी है। पुलिस आरोपितों की घोटाले से अर्जित की हुई संपत्तियों की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है। बता दें कि आरोपितों के बैंक खातों को पुलिस ने पहले ही सीज कर दिया था। जिसमें लगभग 70 लाख रुपए की राशि होल्ड की जा चुकी है। अब इस मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम के डैनेज विभाग में करोड़ों का घोटाला सामने आया था। इस मामले में अब तक पुलिस ने 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल चार आरोपित अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए 12 सदस्यीय स्पेशल टीम बनाई गई है। यह टीम आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।
इस मामले में डीसीपी पंकज पांडे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपितों की घोटाले से अर्जित की हुई संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। उनका कहना है कि इस मामले में हुए घोटाले की फाइलों को लेकर लगातार पुलिस बारीकी से जांच करने में जुटी हुई है। आरोपितों के लॉकर और बैंक अकाउंट का पता लगाया जा रहा है। साथ ही पकड़े गए आरोपितों के परिवार ने घोटाले की राशि से अगर कोई संपत्ति अर्जित की है तो उसकी भी बारीकी से जांच हो रही है। डीसीपी के मुताबिक जल्द ही जानकारी लेकर इसकी रिपोर्ट कोर्ट में संपत्ति राजसात करने के लिए प्रस्तुत की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।