इंदौरः प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प हर घर नल से स्वच्छ जल हो रहा साकार

इंदौरः प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प हर घर नल से स्वच्छ जल हो रहा साकार
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प हर घर नल से स्वच्छ जल हो रहा साकार


- विश्व बैंक सहायतित जल प्रदाय परियोजना सफलता की ओर

इंदौर, 3 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प हर घर में नल से शुद्ध जल को पूरा करने के लिये इंदौर संभाग में प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। उनके संकल्पों को साकार करने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा वर्ल्ड बैंक के सहयोग से इंदौर संभाग के खरगोन शहर की जलावर्द्धन योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लगभग 112 करोड़ लागत की इस योजना से खरगोन नगर की दो लाख से अधिक आबादी लाभन्वित हो रही है। शहर के समस्त 32 वार्डों में नल के माध्यम से स्वच्छ और शोधित जल पहुँचाया जा रहा है। इस परियोजना में कुंदा नदी से पानी लेकर खरगोन नगर की प्यास बुझाई जा रही है।

जल शोधन के लिए 30 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र स्थापित किया गया है व 330 किलोमीटर की वितरण पाइप लाइन बिछाई गई है। जल संग्रहण के लिए चार नए ओवर हैड टैंक बनाए गए हैं। वहीं पहले से मौजूद तीन पुराने ओवर हैड टैंक का उन्नयन किया गया है। खास बात यह है कि योजना के सभी घटकों के निर्माण में उत्कृष्ट गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है। परियोजना में पर्यावरण के पक्ष को विशेष रूप से महत्व दिया गया। इसके अंतर्गत इंटैक वैल, जल शोधन संयंत्र व ओएचटी परिसर में सघन रूप से पौधरोपण भी किया गया। गौरतलब है कि अभी तक लगभग 28 हजार से अधिक घरों को नल कनेक्शन से जोड दिया गया है।

क्या कह रहे हैं लाभार्थी

खरगोन निवासी बादल सिंह सोलंकी बताते हैं कि हमारा 8 सदस्यों का परिवार है। पहले घर पर सदा पानी की किल्लत बनी रहती थी, पर जब से घर में नल लगा है पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल मिल रहा है। वार्ड क्रमांक 1 निवासी लक्ष्मी बाई बताती हैं कि पहले उन्हें पानी के लिए ट्यूबवेल पर निर्भर रहना पडता था। जिसके कारण बिजली नहीं होने पर पानी भी उपलब्ध नहीं हो पाता था। लेकिन जब से घर में नल लगा है स्वच्छ पानी समय पर मिल रहा है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा आम नगरिकों में जल संरक्षण और नल कनेक्शन के लिए प्रेरित करने अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थान के माध्यम से व्यापक तौर पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story