इंदौर : पातालपानी-कालाकुंड हैरिटेज ट्रेन फिर से शुरू, सप्ताह में शनिवार-रविवार को उठा सकेंगे लुफ्त
इंदौर, 20 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के इंदौर के पास महू के वादियों में एक बार फिर पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलने वाली हैरिट्रेज ट्रेन शनिवार से शुरू हो गई। शनिवार सुबह 11.05 बजे हेरिटेज ट्रेन पातालपानी रेलवे स्टेशन से पातालपानी झरने के लिए रवाना हुई। बीच में ट्रेन का 30 मिनट तक ट्रेन का स्टॉप हुआ। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने पातालपानी के झरने को निहारा। करीब दो घंटे तक कालाकुंड में लुत्फ लेने का मौका भी मिल रहा है। आज से शुरू हो रही यह हेरिटेज ट्रेन सप्ताह में दो दिन यानी प्रति शनिवार और रविवार को चलेगी।
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने पातालपानी रेलवे स्टेशन से पातालपानी झरने तक ट्रेन के विस्टाडोम कोच में यात्रियों के साथ सफर किया। साथ ही यात्रियों के साथ सांसद ने बैठकर नाश्ता भी किया। सांसद लालवानी ने कहा कि बारिश के दिन में मालवा की खूबसूरत वादियों को देखने के लिए एक बार फिर से हैरिटेज ट्रेन की शुरुआत हो गई है। इंदौर से पातालपानी की कनेक्टिविटी के लिए एक डेमू ट्रेन शुरू की जाएगी।
बता दें कि पातालपानी से कालाकुंड के बीच यह हेरिटेज ट्रेन 10 किमी ट्रैक पर चलेगी। इस सफर के दौरान यात्री पातालपानी स्टेशन, पातालपानी वाटर फॉल, वैली ब्रिज, कालाकुंड और टनल के रोमांच का लुत्फ उठाएंगे। खास बात यह है कि यात्रियों ने आने वाले दो रविवार तक की बुकिंग अभी से करा ली है। वेबसाइट के अनुसार 28 जुलाई को सेकंड सीटिंग की 25 और 04 अगस्त की 10 सीटें वेटिंग में है। हालांकि इन दोनों ही रविवार को ऐसी चेयर कार में सीटे उपलब्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।