इंदौरः खड़े ट्रैकर में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
इंदौर, 8 जनवरी (हि.स.)। शहर के लसुड़िया थाना इलाके में बुधवार शाम को सड़क पर खड़े एक केमिकल टैंकर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे टैंकर की अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को सूचना मिली थी कि भोपाल मेट्रस एबी रोड पर एक टैंकर में आग लग गई है। तत्काल मौके पर दमकल की गाड़ी को भेजा। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि टैकर एक गोदाम के पास खड़ा था, तभी यह हादसा हो गया। खड़े टैंकर में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है।
सिटी बस में निकला धुआं
इधर, शहर के रेड चर्च के पास बुधवार शाम एक सिटी बस से अचानक धुआं निकलने लगा। इसके बाद बस को खाली कराया गया। इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने बस से उतर कर देखा तो नीचे की तरफ से धुआं निकल रहा था। बस को एक तरफ खड़ा कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। हालाकि, इस आग को बुझाने में 10 मिनट का समय लगा। जिसमें लोगों की मदद से पानी डाला गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर