इंदौर में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने किया वाटर ऑडिट, दूषित पानी की शिकायतें सुनीं और निरीक्षण भी किया

WhatsApp Channel Join Now
इंदौर में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने किया वाटर ऑडिट, दूषित पानी की शिकायतें सुनीं और निरीक्षण भी किया


इंदौर में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने किया वाटर ऑडिट, दूषित पानी की शिकायतें सुनीं और निरीक्षण भी किया


इंदाैर के कई और इलाके भागीरथपुरा बनने की कगार पर!: उमंग सिंगार

इंदाैर, 07 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदाैर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में हुई दूषित जल त्रासदी के बाद कांग्रेस प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है। कांग्रेस भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 20 लोगों की मौत के पीछे शासन और निगम की लापरवाही का आराेप लगा रही है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार काे इंदौर शहर के विभिन्न इलाकों में स्वयं जाकर वाटर ऑडिट किया और पानी के सैंपल लेकर मौके पर जांच की। जांच में लगभग सभी क्षेत्रों में पानी अत्यंत दूषित और पीने योग्य नहीं पाया गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह केवल भागीरथपुरा की त्रासदी नहीं है, बल्कि पूरा इंदौर गंदा और सीवेजयुक्त पानी पीने को मजबूर है। जो काम प्रशासन को करना चाहिए था, वह आज विपक्ष को सड़कों पर उतरकर करना पड़ रहा है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार सुबह से इंदौर के कई इलाकों में जाकर पानी की जांच की और हालात बेहद खराब पाए गए। उन्हाेंने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मदीना नगर से इंदौर में वाटर ऑडिट की शुरुआत की। उन्होंने दूषित पानी की शिकायतें सुनीं और निरीक्षण भी किया। इस दौरान सिंघार ने मौके पर ही पानी के सैंपल लेकर जांच की और कहा कि इंदौर के कई इलाकों में अब भी दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने सिंघार को बताया कि नलों से बदबूदार और गंदा पानी आ रहा है, जिससे लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। सिंघार ने कहा कि सरकार और नगर निगम की लापरवाही के चलते उन्हें खुद मैदान में उतरकर वाटर ऑडिट करना पड़ रहा है। उमंग सिंघार ने तंज कसते हुए कहा कि “महापौर जी, लगता है आप सिर्फ फूटी कोठी से महू नाका तक के ही महापौर हैं, जबकि आपको पूरे इंदौर ने चुना है।

इसके बाद उमंग सिंगार ने इंदौर के खजराना की कॉलोनियों में किया दूषित पानी का औचक निरीक्षण, दूषित पानी के सेम्पिल लिए और खुद मौके पर जांच/परीक्षण कर पाया कि यहां भी दूषित पानी आ रहा है जो पीने योग्य नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि खजराना इलाके में नर्मदा का पानी भारी दुर्गंध और प्रदूषण के साथ वितरित किया जा रहा है। यहां भी भागीरथपुरा का इंतज़ार किया जा रहा है। उन्होंने कहा देश के सबसे स्वच्छ शहर कहलाने वाले इंदौर में नर्मदा का बदबूदार पानी सप्लाई होना शर्मनाक है। प्रशासन केवल भागीरथपुरा तक सीमित है, जबकि पूरा शहर उसी हाल में जी रहा है।

इसके बाद इंदौर के भूरी टेकरी क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान नेता प्रतिपक्ष द्वारा पानी के सैंपल लिए गए। मौके पर जांच में पानी दूषित और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक पाया गया। इलाके में भारी गंदगी, जलभराव और बीमारियों की शिकायतें भी सामने आईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से शिकायतों के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। यहां पर भारी गंदगी भी देखने को मिली और लोगों ने बीमारियों की शिकायत भी की। उमंग सिंघार इंदौर के अलग अलग इलाकों में जाकर वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत कर पानी की जांच कर रहे है। उन्हाेंने कहा कि जो काम सरकार को करना चाहिए वो उमंग सिंघार कर रहे है।

इंदौर विधानसभा क्षेत्र–2 में गटर के पास से निकली पानी की पाइपलाइन पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहा हूं। लोग खुलकर अपना दर्द और पीड़ा बता रहे हैं। आखिर प्रदेश की जनता को सीवेजयुक्त पानी क्यों पिलाया जा रहा है? उमंग सिंघार ने बर्फानी धाम क्षेत्र का भी दौरा किया, जहां हालात अन्य इलाकों जैसे ही पाए गए—दूषित पानी, अव्यवस्थित सप्लाई और प्रशासन की पूरी उदासीनता। कनाडिया इलाके में भी मिला दूषित पानी, हर जगह वही हालात लेकिन प्रसाशन मौन।

सरकार से पूछे सवाल

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से सीधे सवाल पूछते हुए कहा—

* क्या 20 मौतों के बाद भी सरकार जागेगी?

* क्या मंत्री, महापौर और नगर निगम और प्रशासन की जवाबदेही तय होगी?

* कब तक इंदौर की जनता जहरीला पानी पीने को मजबूर रहेगी?

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story