इंदौर की युवती ने पटियाला के युवक के खिलाफ उज्जैन में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया

WhatsApp Channel Join Now
इंदौर की युवती ने पटियाला के युवक के खिलाफ उज्जैन में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया


उज्जैन, 31 जनवरी (हि.स.)। इंदौर की युवती ने पटियाला के युवक के खिलाफ उज्जैन में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया है। युवती उक्त युवक के साथ जोकि तत्कालिन समय उसका मित्र और प्रेमी था,उज्जैन घुमने और जन्मदिन मनाने आई थी। यहीं की एक होटल में युवती ने युवक द्वारा दुष्कर्म करने की बात महाकाल थाने में कही। महाकाल थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि इंद्रपुरी कालोनी,भवरकुंआ,इंदौर निवासी 25 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी मित्रता पटियाला निवासी भाग्यव पिता विनोद कुमार के साथ सोश्यल मीडिया के माध्यम से हुई थी। भाग्यव ने उसके साथ विवाह की कसम खाई। उसका जन्म दिन 10 नवंबर को आता है। वह और भाग्यव 10 नवंबर,24 को उज्जैन आए ओर होटल प्रेस्टिज में ठहरे। दोनों साथ में रहे। इसी दौरान भाग्यव ने उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया।

वह 13 नवंबर,24 को पटियाला चला गया। उसके बाद उससे फोन पर सम्पर्क करना चाहा, लेकिन भाग्यव ने बातचीत नहीं की। वह 03 जनवरी,25 को पटियाला उसके घर गई और उससे शादी करने को कहा। उसने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके चलते उसने 30 जनवरी को महाकाल थाना में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार विवेचना जारी है। संबंधित होटल से डिटेल्स निकलवा रहे हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story