इंदौरः कुएं में गिरे तेंदुए को वन विभाग के अमले ने सुरक्षित निकाला

इंदौरः कुएं में गिरे तेंदुए को वन विभाग के अमले ने सुरक्षित निकाला
WhatsApp Channel Join Now


इंदौरः कुएं में गिरे तेंदुए को वन विभाग के अमले ने सुरक्षित निकाला


इंदौर, 19 दिसंबर (हि.स.)। जिले के महू नगर के पास ग्राम खुर्दा में मंगलवार सुबह एक तेंदुआ कुएं में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे सुरक्षति बाहर निकाल लिया। फिलहाल उसे पिंजरे में रखा गया है। कुएं मे गिरने की वजह से उसे चोटे आई हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि विशेषज्ञों से तेंदुए का परीक्षण कराएगा और उसे फिर से जंगल मे छोड़ दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह को महू तहसील के ग्राम खुर्दा के ग्रामीणों ने देखा कि एक तेंदुआ जंगल की ओर से भागता हुआ और कुएं में छलांग लगा दी। यह देख ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। कुआं गहरा है और उसमें करीब 15 फीट तक पानी भरा हुआ था। कुएं में उतरने के लिए लोहे की पायदान बनाकर रखी गई थी, जिसे पकड़ कर तेंदुआ वन विभाग का अमला पहुंचने तक कुएं में जिंदा रहा। सूचना मिलते ही महू वन विभाग के एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर इंदौर रालामण्डल की रेस्क्यू टीम को सूचित किया। रेस्क्यू दल ने कुएं से तेंदुए को बाहर निकाला। अधिकारियों ने बताया कि जिस कुएं में तेंदुए गिरा था। वह बहुत गहरा है। तेंदुए की उम्र लगभग दो है। उसके इलाज के लिए वेटरनरी डॉक्टर की टीम को भी मौके पर बुलवा लिया गया है। कुएं में गिरने से तेदुएं को गंभीर चोट नहीं आई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story