इंदौरः नकली बायो डीजल बेचने पर खाद्य विभाग की टीम ने पंप को किया सील
- लगभग 15 लाख रुपये से अधिक कीमत की 17671 लीटर नकली बायो डीजल जप्त
इंदौर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के देपालपुर स्थित मे. प्राप्ति बायो डीजल पंप द्वारा अवैध रूप से नकली बायो डीजल की बिक्री करने पर रविवार को खाद्य विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। खाद्य विभाग की टीम ने पंप को मौके पर सील कर दिया है। मे. प्राप्ति बायो डीजल पंप पर प्रारंभिक जाँच में नकली बायो डीजल होना पाया गया है। जांच की कार्रवाई सहायक आपूर्ति अधिकारी शिव सुंदर व्यास देपालपुर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अजय अस्थान एवं सर्वेश सिंह गामड़ द्वारा की गई।
अधिकारियों ने बताया कि मे. प्राप्ति बायो डीजल पंप की शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा जांच की गई। प्रारंभिक जांच में नकली बायो डीजल पाए जाने पर पंप को सील किया गया है। इसके साथ ही पंप संचालक द्वारा राज्य सरकार के अधिकृत लाईसेंस प्राप्त छह कंपनी के सप्लायर से सप्लाई नहीं लेकर अनाधिकृत फर्म से सप्लाई लेना पाया गया। बताया गया कि पंप संचालक बीएस100 मानक का ही बायो डीजल विक्रय कर सकते हैं, बायोडीजल के मानक की डेंसिटी 900 से ऊपर होती है परंतु मौके पर डेंसिटी 821 पाई गई। मौके से कुल 17671 लीटर नकली बायो डीजल जप्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये से अधिक है। नकली बायो डीजल के सैम्पल लेकर पंप में बिक्री बंद करवाते हुए पंप, डिस्पेंसरी यूनिट और भूमिगत टैंक को सील कर दिया गया है। बताया गया कि 6 सैम्पल अधिकृत लेबोरेटरी में टेस्टिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। नमूना रिपोर्ट आने के बाद में आगामी वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

