इंदौरः एमबीए के पेपर लीक मामले में एफआईआर दर्ज
इंदौर, 30 मई (हि.स.)। इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दो पेपर आउट होने के बाद गुरुवार को यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की। जिस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस मामले में जांच कमेटी भी बनाई है। इधर, पेपर लीक मामले में छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया।
दरअसल, मंगलवार को एमबीए पहले सेमेस्टर के 'अकाउंटिंग फॉर मैनेजर्स' विषय का पेपर था। इसके पहले सोमवार रात 11 बजे सोशल मीडिया पर हूबहू पर्चा विद्यार्थियों तक पहुंच गया था। अगले दिन सुबह 11 बजे पेपर से मिलान किया तो पता चला यह वही पेपर है जो रात में छात्रों के पास पहुंचा था। इसके बाद एग्जाम कमेटी ने बैठक कर पर्चा निरस्त कर दिया था। इसके अलावा 25 मई को हुए क्वांटिटिव टैक्निक विषय के पेपर को भी निरस्त किया गया था।
पेपर लीक पर यूनिवर्सिटी ने जांच कमेटी बनाई है। डिप्टी रजिस्ट्रार रचना ठाकुर के अनुसार चार सदस्यीय इस कमेटी में लोकपाल नरेंद्र सत्संगी, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. सुधा सिलावट, डीसीडीसी डॉ. राजीव दीक्षित और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. एलके त्रिपाठी जांच कर रहे हैं।
28 मई को पेपर लीक का खुलासा होने पर एबीवीपी और युवक कांग्रेस आदि ने प्रदर्शन किया था। एफआईआर कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। जब कार्रवाई नहीं हुई तो गुरुवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फिर से प्रदर्शन किया। काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इसके कुछ देर बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई। अब मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।