इंदौरः खातीपुरा में गंदगी के बीच बनाए जा रहे तिल एवं गजक, फैक्ट्री को कराया गया बंद
- सुमित गजक और कुल्फी खातीपुरा समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर भी की गई कार्रवाई
इंदौर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन, खाद्य औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को सुमित गजक और कुल्फी के खातीपुरा स्थित कारखाने पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा औचक कार्रवाई की गई।
उक्त कारखाने पर तिल एवं मूंगफली की गजक तैयार की जा रही थी। कारखाने पर अस्वच्छकर स्थितियों मेँ गजक का निर्माण किया जा रहा था। उक्त कारखाने के संचालक सुमित शिवहरे द्वारा कारखाने का फ़ूड लाइसेंस नहीं प्राप्त किया गया था। उक्त कारखाने से गुड, तिल, तिल गजक एवं मूंगफली दाना पट्टी के नमूने जाँच हेतु लिए गए। साथ ही कारखाने का फूल लाइसेंस न होने के कारण एवं अस्वच्छ परिस्थितियों में निर्माण परिस्थितियां पाए जाने पर निर्माण एवं विक्रय गतिविधि तत्काल प्रभाव से बंद करवाई गई तथा कारखाने को बंद करवाया गया।
खातीपुरा स्थित एक अन्य संस्थान गणभोग फूड्स का निरीक्षण किया गया। उक्त संस्थान से राजगीरा लड्डू एवं तिल लड्डू के नमूने जाँच हेतु लिए गए। वहीं, एक अन्य कार्रवाई में फिनिक्स सिटाडेल मॉल स्थित मोती महल डीलक्स रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर पनीर, चावल एवं मैदा के नमूने लिए गए हैं।
इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लिए गए सभी नमूनों को विस्तृत जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल की ओर भेजा जा रहा है, जिनकी विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
- अवैध रूप से यूरिया का परिवहन एवं विक्रय पर माहेश्वरी एग्रो सेल्स के प्रोपरायटर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार इंदौर जिले में सघन गुण नियंत्रण अंतर्गत गत दिवस जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल एवं विकास खण्ड स्तरीय गुण नियंत्रण दल, महू द्वारा संयुक्त रूप से मेसर्स माहेश्वरी एग्रो सेल्स धार रोड मानपुर के प्रतिष्ठान एवं गोदामों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रतिष्ठान के प्रोपरायटर रजत अजमेरा द्वारा निमरानी खरगोन में अनुदानित यूरिया का अवैध रूप से परिवहन एवं विक्रय किया जाना पाया गया। जिस पर उर्वरक निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी महू के द्वारा मेसर्स माहेश्वरी एग्रो सेल्स धार रोड मानपुर के प्रोपरायटर रजत अजमेरा के विरुद्ध पुलिस थाना मानपुर में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है। इसके साथ ही अधिसूचित प्राधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला इंदौर द्वारा जारी मेसर्स के उर्वरक लायसेंस को भी निलंबित कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

