इंदौरः दवा कारोबारी को बैडमिंटन खेलते समय हार्ट अटैक आने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः दवा कारोबारी को बैडमिंटन खेलते समय हार्ट अटैक आने से मौत


इंदौरः दवा कारोबारी को बैडमिंटन खेलते समय हार्ट अटैक आने से मौत


इंदौर, 5 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बुधवार को सुबह एक दवा व्यापारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे शहर के अभय प्रशाल में बैडमिंटन खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। मौके पर मौजूद साथियों ने उन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की। रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर नजदीक के निजी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, साउथ तुकोगंज निवासी अमित चेलावत (45) बुधवार सुबह अभय प्रशाल में रोजाना की तरह बैडमिंटन खेल रहे थे। खेल के दो दौर पूरे हो चुके थे, तभी अमित के सीने में दर्द शुरू हुआ। वे एक ओर जाकर बैठ गए। कुछ ही देर में उनको बेहोशी छाने लगी। साथियों ने सीपीआर दिया तो वे उठकर बैठ गए। उन्हें तात्कालिक उपचार के रूप में सॉर्बिट्रेट टेबलेट देनी चाही तो अमित ने यह कहकर लेने से इनकार कर दिया कि वे जैन धर्म की परंपरा नवकारसी के अनुसार सुबह 8 बजे के पहले कुछ खा नहीं सकते। साथियों ने जबरन दवाई दी तो दोनों बार उन्होंने मुंह से बाहर निकाल दी। इसी दौरान उन्हें दिल का दूसरा दौरा पड़ा, जिसके उनकी मौत हो गई। अमित चेलावत के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story