उज्जैनः राज्य स्तरीय महिला खो-खो प्रतियोगिता में इंदौर संभाग विजेता

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः राज्य स्तरीय महिला खो-खो प्रतियोगिता में इंदौर संभाग विजेता


उज्जैन, 12 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन के शासकीय माधव महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय महिला खो-खो प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी संभाग एवं क्षेत्रों से आई महिला टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

अतिथि विक्रम अवार्डी ममता मेहता थी। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं दी। प्राचार्य प्रो. कल्पना सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में आगामी समय में भी प्रतियोगिताओं का आयोजनों किया जाएगा। संगीता कारलेकर एवं आरके कौरव ने भी संबोधित किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जबलपुर और इंदौर संभाग के बीच हुआ। इंदौर संभाग की टीम विजेता रही। विजेता टीम को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया गया। संचालन डॉ. जफर महमूद ने किया। आभार नवीन कोरट ने माना। इस अवसर पर दिल्ली में आयोजित वल्र्ड कैंप की प्रतिभागी रितीका सालोरिया एवं निर्णायक मंडल सदस्य शुभम प्रजापति, उज्जवल तिवारी, जयंत वर्मा, गोपाल जयसवाल, सुमित जरिया का सम्मान किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story