इन्दौर संभाग को चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मिली बड़ी उपलब्धि

WhatsApp Channel Join Now

- आयुर्वेद महाविद्यालय बुरहानपुर को संपूर्ण सीट के लिए बीएमएस कोर्स में प्रवेश के लिये मिली मान्यता

इन्दौर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। संभागायुक्त दीपक सिंह के मार्गदर्शन एवं विशेष प्रयासों के फलस्वरूप भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बुरहानपुर जिले के पं.शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय को संपूर्ण सीट (63) के लिए बी.एम.एस.कोर्स के लिये प्रवेश मान्यता प्राप्त हो गई है। यह इंदौर संभाग और बुरहानपुर जिले के लिए बड़ी उपलब्धि होकर हर्ष का विषय है।

संस्था की प्रधानाचार्य डॉ. रश्मि रेखा मिश्रा ने शनिवार को बताया कि महाविद्यालय की मान्यता प्राप्त करने के लिये विधायक अर्चना चिटनीस, कलेक्टर भव्या मित्तल का समय-समय पर मार्गदर्शन संस्था को प्राप्त होता रहा। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान शासन द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों के पद पूर्ति करने के लिये उच्च पद प्रभार के साथ समयमान-वेतनमान की कार्यवाही प्रचलन में है। साथ ही लोक सेवा आयोग के द्वारा भी कनिष्ठ शिक्षक संवर्ग पदस्थापना की कार्यवाही प्रचलित है।

उल्लेखनीय है कि पं. शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय द्वारा गत 20 सितम्बर को आयुष मंत्रालय भारत सरकार को द्वितीय अपील की गई थी, जिसमें प्रथम अपील से प्राप्त 30 सीट को बढ़ाकर पूर्ण सीट देने के लिये अनुरोध किया गया था। इसके अलावा अपील के साथ आयुष विभाग द्वारा यह भी उल्लेख किया गया था कि 31 दिसम्बर तक समस्त वरिष्ठ व कनिष्ठ शिक्षक संवर्गों के पदों की पूर्ति कर दी जायेंगी। आयुष विभाग मंत्रालय भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किये गये। इन प्रयास के परिणामस्वरूप मध्यप्रदेश के समस्त 7 आयुर्वेद महाविद्यालय की भी कटौत्रा की गई 20 से 25 सीट भी वापस प्राप्त हो गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story